उत्तराखण्ड
हरीश रावत का चुनावी मैदान मौत का कुआँ साबित होगा ।। बहुगुणा
वरिष्ठ पत्रकार भुवन जोशी
भाजपा में कोई भी बागी नही है सभी अपने है जो रूठ गए है उनको भी मना लिया जाएगा भाजपा एक अनुशासित विचार धारा पोषित पार्टी है पार्टी में सभी कार्यकता सम्मान है सभी जमीन से जुड़े हुए कर्मठ कार्यकता के रूप में अपनी सेवाएं पार्टी को देते रहे है सभी को चुनाव लडने का अधिकार है परंतु पार्टी एक ही कार्यकता को उम्मीदवार बना सकती हैं अतः जो भी रूठ गए हैं वे भी विचारधारा से जुड़े होने के कारण पार्टी प्रत्याशी को ही अपना समर्थन देंगे व प्रचार करेंगे उक्त विचार भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा ने भाजपा संभागीय कार्यलय में पत्रकार वार्ता के दौरन व्यक्त किये उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले प्रधानमंत्री है जिनका उत्तराखंड से भावनात्मक लगाव है बहुगुणा ने कहा कि इसी लगाव के कारण वह उत्तराखंड को दस वर्षी में देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य देकर चल रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रेदश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रधानमंत्री का आश्रीवाद व मार्गदर्शन प्राप्त है ये कारण है कि मात्र 6 महा ही उन्होंने ने प्रदेश के विकास को गति प्रदान की है भाजापा प्रदेश में एक बार पुनः बहुमत की सरकार बनाएगी बहुगुणा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए जो दो जगह से चुनाव हार चुका और वर्तमान में जिसे अपने लिए सुरक्षित मैदान नही मिल रहा हो और इधर उधर भटकने को मजबूर हो उसका चाल चरित्र प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती हैं