उत्तराखण्ड
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के चुने गये कार्यकारी अध्यक्ष एवं महासचिव ने मुख्यसचिव से की भेंट।
देहरादून ,राज्य निगम कर्मचारी अधिकिरी महासंघ उत्तराखण्ड देहरादून सार्वजनिक निगमौ निकायौ उपक्रमौ में दैनिक/संविदा/विशेष श्रेणी/उपनल/आउट सोर्स कार्मिकौ के निमितीकरण व अन्य समस्त समस्यौ के लेकर चल रहे आन्दोलन तहत 30-9-24 की विशाल रैली के पश्चात शासन/सरकार स्तर से कार्यवाही नहीं किये जाने पर महासंघ की प्रांन्तीय बैठक में नोटिस जारी किया गया था । जिसके तहत सचिव मुख्यमंत्री श्र विनय शंकर पाण्डेय से वार्ता की गयी। जिसके पश्चात मुख्य सचिव से भेंट की गयी ।।महासंघ के द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुवे अवगत कराया गया यदि शासन सरकार द्वारा 20-10-24 तक समस्यौ के समाधान पर कार्यवाही नहीं की जाती तो महासंघ 21-10-24 से समस्त निगमों में कार्य वहिष्कार के लिये बाध्य होगा साथ रोडवेज में राष्टीय राज यार्गो पर निजी बसों के संचालन पर रोक लगाने हेतु संयुक्त परिषद द्वारा किये जा रहे आन्दौलन से अवगत कराया गया । जिसमें यह भी बताया गया कि समस्त निगमौ/ निकियौ/ उपक्रमौ के कार्मिक रोडवेज संयुक्त परिषद के आन्दोलन में भागेदारी करेंगे।मुख्य सचिव महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि सार्वजनिक निगमौ/निकायौ/उपक्रमौ में लम्बे समय से कार्य करने वाले दैनिक/संविदा/विशेष श्रेणी/उपनल/आउटसोर्स कार्मिकौ के नियमितीकरण के लिये नियमावली बनाने के संन्दर्भ में उच्च अधिकारी स्तर की बैठक 18-10-24 की शासन में की जा रही है ।। उन्होने महासंघ से आशा कि शान्ति पूर्ण तरीके कार्मिकौ की समस्यौ को सुलझाने के लिये कार्यबहिष्कार जैसे अप्रिय निर्णय न लें बैठक आज भेंटवार्ता में अध्यक्ष , दिनेश पन्त महासचिव श्याम सिंह नेगी बी एस रावत उपस्थित रहे ,दिनेश पन्त अध्यक्ष।।श्याम सिंह नेगी महासचिव
[masterslider id="1"]