उत्तराखण्ड
चाली मुक्तो एवम चार साहिबजादो की याद को समर्पित दीवान सजाया गया,,
हलद्वानी ,,आज इंद्रजीत गार्डन में चार साहिबजादे चाली मुक्तो की याद में समर्पित दीवान सजाया गया जिसमे लगातार 40 दिनों से चौपाई साहिब जी के पाठ का आज समापन हुआ उपरांत दीवान सजाया गया जिसमे सर्वप्रथम चौपाई साहिब जी के साथ अरंभता की गई जिसमे भाई दलजीत सिंह के गुरु के कीर्तन कर संगत को निहाल किया चाली मुक्तो एवम चार साहिबजादो की याद हर घर में उनकी कुर्बानियों को चौपाई साहिब जी के पाठ कर उनको याद किया जाता है कि अपनी कुर्बानी देकर धर्म की रक्षा के के लिए हस्ते हस्ते शहीद हो गए तमाम औरंगजेब की ओर लालच दिए गए कि इस्लाम धर्म कबूल कर लो तो चार साहिबजादों ने कहा कि मरना मंजूर है लेकिन इस्लाम धर्म कबूल नहीं है और जकारे के लिए अपनी अपनी कुर्बानी दे गए,,