उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली मासिक समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
पिथौरागढ़, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक संपन्न हुई, जिसमें राजस्व, परिवहन, आबकारी, पूर्ति समेत विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर लंबित वादों के त्वरित निस्तारण और राजस्व वसूली में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को कूड़े के उचित निस्तारण व सफाई अभियान चलाने, अवैध शराब पर रोकथाम, और आपदा प्रबंधन के उपकरणों की जांच सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा की स्थिति में सूचना तंत्र को सुदृढ़ किया जाए तथा स्थानीय ITBP, SSB और आर्मी के समन्वय से काम किया जाए। पूर्ति विभाग को तीन माह तक राशन व खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश मिले। आम जनता को सीएम हेल्पलाइन व सेवा अधिकार अधिनियम के तहत सेवाओं का समय से लाभ दिलाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में ADM योगेन्द्र सिंह, SDM धारचूला, SDM सदर, SDM बेरीनाग, SDM डीडीहाट समेत संबंधित तहसीलदार और कलेक्ट्रेट के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।















