उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी ने प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग देने के लिए सभी कार्मिकों का आभार व्यक्त किया,,
पिथौरागढ़, ।जिलाधिकारी/जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी के दिशा-निर्देशन में आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, लक्ष्मण सिंह महर परिसर में विकासखंड मुनस्यारी एवं धारचूला के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत नियुक्त मतगणना कार्मिकों को आगामी 31 जुलाई को प्रातः 08:00 बजे से प्रारंभ होने वाली मतगणना के दृष्टिगत आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम निर्वाचन ड्यूटी में कार्यरत दिवंगत कर्मचारी श्री मनीष पंत को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिलाधिकारी ने प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग देने के लिए सभी कार्मिकों का आभार व्यक्त किया।
इसके उपरांत उन्होंने कहा कि मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को गहराई से समझना आवश्यक है। यदि किसी कार्मिक को कोई संदेह या शंका हो तो वह तत्काल रिटर्निंग ऑफिसर (RO) अथवा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) से परामर्श कर समाधान प्राप्त करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मतगणना की निष्पक्षता एवं शुचिता बनाए रखना प्रत्येक मतगणना कार्मिक की जिम्मेदारी है।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी मतगणना कार्मिक प्रातः 06:00 बजे तक मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
उन्होंने RO को यह निर्देश भी दिए कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, मतगणना स्थल पर भोजन एवं विश्राम की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि मतगणना समाप्त होने के उपरांत कोई कर्मचारी रात्रि में यात्रा न करें और यदि किसी कर्मचारी का इलाज चल रहा हो, तो वह पूर्व में चिकित्सक से परामर्श कर आवश्यक दवाएं साथ लेकर आए।
जिलाधिकारी ने RO को यह भी निर्देशित किया कि वे बिना किसी दबाव के पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अपना कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी श्री अमरेन्द्र चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



