Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों और वीर शहीदों को समर्पित “सम्मान स्थल” का किया भव्य उद्घाटन,


,पिथौरागढ़,,, जनपद में आज पूर्व सैनिक संगठन द्वारा ऑपरेशन सम्मान के अंतर्गत नवनिर्मित सम्मान स्थल का भव्य उद्घाटन हुआ। वीरांगनाओं, बलिदानी परिवारों और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ वीर नारियों द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया, जिसके पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया तथा संगठन की गतिविधियों की प्रस्तुति देखी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा “शौर्य सम्मान स्मारिका” का भी अनावरण किया गया, जिसमें जनपद के वीर सैनिकों, शहीदों, बलिदानियों और वीरता पुरस्कार विजेताओं की फोटो गैलरी दर्शाई गई है।
जिलाधिकारी ने इस पहल को जनपद का गौरव बताते हुए कहा कि यह स्थल न केवल पूर्व सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। उन्होंने पूर्व सैनिक संगठन की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थल सैन्य परंपरा वाले पिथौरागढ़ की पहचान को और मजबूती प्रदान करेगा। अंत में उन्होंने उपस्थित समस्त पूर्व सैनिकों एवं जनके परिवार को बताते हुए कहा कि मैं भी एक सैनिक का पुत्र हूँ और आप सभी के लिए काम करना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को प्राथमिकताओं में पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण करना भी शामिल है। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को एक पौधों भेंट किया और जिलाधिकारी के उपस्थित पूर्व सैनिकों को हरेला की शुभकामनाएं दी और 16 जुलाई हरेला के अवसर पर पूरे जनपद में वृक्षारोपण करने की अपील की।
गौरतलब है कि लंबे समय से पूर्व सैनिकों द्वारा बैठने के स्थान तथा वीर शहीदों की स्मृति में एक संग्रहालय की मांग की जा रही थी, जिसे शासन-प्रशासन द्वारा अनदेखा किए जाने पर पूर्व सैनिकों ने स्वयं आगे आकर इस सम्मान स्थल की स्थापना की।

कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से अधिकारीगण, वीरता पुरस्कार प्राप्त पूर्व सैनिक, बलिदानी परिवारों के सदस्य एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page