Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी ने एमबी इन्टर कालेज में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, डाटा मैंनेजमेंट, मतगणना कक्ष एवं निर्वाचन सामग्री कक्ष का किया निरीक्षण,

हल्द्वानी-

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (ना.नि.) वंदना ने शुक्रवार को नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 अंतर्गत विभिन्न निर्वाचन संबंधित तैयारियों को लेकर एमबी इन्टर कालेज हल्द्वानी पंहुच कर निर्वाचन हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कर इस सम्बंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को  निर्वाचन संबंधी सभी कार्य यथासमय पूर्ण करने के  निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एमबी इन्टर कालेज में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, डाटा मैंनेजमेंट, मतगणना कक्ष एवं निर्वाचन सामग्री कक्ष का निरीक्षण किया।    
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन कक्ष में रखी गई निर्वाचन संबंधित सामग्री का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराए जाने हेतु आवश्यक सामग्री के किट में चैक लिस्ट के अनुसार सभी आवश्यक सामग्री जिले पोलिंग पार्टियों को दी जानी है उसमें सभी सामग्री को रखा जाय इसे भली भांति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा की नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन में मतदान  बैलेट पेपर के द्वारा किया जायेगा, आम जनता को  मतदान के पश्चात बैलेट पेपर को किस प्रकार मोड़ना है इसकी जानकारी उसे भलीभांति मालूम हो इसके लिए जागरूकता हेतु सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से इसका व्यापक  प्रचार-प्रसार किया जाए। 
उन्होंने अवगत कराया कि एमबी इन्टर कालेज हल्द्वानी में कालाढूगी, लालकुआं एवं हल्द्वानी की मतगणना होगी। इसके लिए इन्टरनेट,टेंट व्यववस्था, बेरिकेटिंग, काउटिंग सेंटर में टेबल आदि सभी आवश्यक व्यवस्था समय से पूर्व कर ली जाय इस हेतु उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कमी बूथों में न हो इस हेतु  पूर्व से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जांए। 

इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मतगणना हेतु कक्ष में 14-14 टेबल लगाई जायेंगी। मतगणना कक्ष हेतु दो गेट बनाये गये हैं प्रथम गेट से अभिकर्ता एवं द्वितीय गेट से कार्मिकों का प्रवेश द्वार बनाया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी,नगर आयुक्त ऋचा सिंह,उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी के साथ ही सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page