उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन कोर कमेटी के साथ की बैठक, आगामी दो माह की कार्ययोजना पर दिया बल,
पिथौरागढ़, ,, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दो माह के लिए आपदा प्रबंधन की रूपरेखा तैयार की गई तथा कमेटी की कार्यप्रणाली एवं विभागीय समन्वय की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों से आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली एवं यह भी पूछा कि किन विभागों द्वारा नवाचारपूर्ण (इनोवेटिव) कार्य किए गए हैं। उन्होंने विभागों को निर्देशित किया कि सूचना संप्रेषण के स्रोतों को और अधिक प्रभावी एवं मजबूत बनाया जाए ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित सूचना मिल सके।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आपदा से संबंधित किसी भी सूचना की प्राप्ति होते ही तत्परता से कार्रवाई की जाए तथा राहत एवं बचाव कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेश मेहरा, पुलिस, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, लोक निर्माण, जल संस्थान, राजस्व, ग्रामीण विकास समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





