उत्तराखण्ड
राज्य सरकार से जायडस की अवैधबंदी को खुलवाने की मांग ।
आज बुद्ध पार्क हल्द्वानी में इस मांग के साथ धरना प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुये यूनियन अध्यक्ष विकास सती ने कहा की, जायडस द्वारा सितारगंज स्थित ईकाई में मजदूरों का शोषण करते हुये गैरकानूनी अवैधबंदी को आज 139 दिन पूरे हो चुके है। इसके बावजूद राज्य सरकार बेहारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की है। जबकि इस पूरे मामले को श्रमिको द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को कई बार अवगत् करा दिया है। जायडस वैलनेस प्रबंधन श्रम कानूनों का उल्ल घन करते हुये रातोरात फैक्ट्री बंद कर देता है। लेकिन राज्य सरकार इस गैरकानूनी बंदी को 139 दिनो के बाद भी अवैध घोषित नही कर पाई है। इस अवैधबंदी से 1200 लोगो का परि वार रोड पे आ गया है। धरने को संबोधित करते हुये भाकपा माले राज्य सच राजा बहुगुणा जी ने कहा कि भाजपा की सरकार में उत्तराखण्ड से कई उद्योग श्रम कानूनो की धज्जियाँ उड़ाते हुये उत्तराखण्ड से पलायन कर रही है। इन्ही में से ताजा उदाहरण जायडस वैलनेस सितारगंज की फैक्ट्री का है। बहुगुणा जी ने कहा कि जायडस वैलनेस की अवैधबंदी पर सरकार द्वारा रोक लगानी चाहिये और 1200 लोगो का रोजगार सुनिश्चित किया जाये। इसी के साथ भाकपा माले के जिला सचिव कैलाश पाण्डे, प्रदेश महामंत्री AICCTU के० के० बोरा, हरीश पनेरु (पूर्व राज्य मंत्री कांग्रेस) ललित मटियाली (कोषाध्यक्ष AICCTU) आदि साथियों ने धरने को समशन दिया। ,क्रार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष विकास सती ने की और संचालन महामंत्री उमेश गोला द्वारा किया गया।कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से शुरू होके सांय 4 बजे तक रहा। 1. कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा धर्मेंद्र सिंह, भावना पंत, रंजना राणा दिलीप, दिपक सिंह, दिपक नयाल, मंगल सिंह, हरीश सिंह, चंदन बोरा, पूरन भाकुनी, भास्कर जोशी, भुवन, अनुज कोठारी, खुशहाल सिंह, बच्ची बिष्ट, मनोज सिंह, अंकित जोशी, दिनेश चंद्र, ईश्वर बोरा, त्रीभुवन, नवीन, संदीप राणा, कमल पाण्डे, मोहन कार्की, ललित पंत, मुकेश पंत, लोकेद्र सिंह, गिरीश जोशी, दिवान जग्गी, अमित शर्मा। भरत सिंह आदि सौकड़ो जायडस मजदूर उपस्थित रहे।,