Connect with us

उत्तराखण्ड

छोटा कैलाश में महाशिवरात्रि कोविड गाइड लाइन के तहत भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।

छोटा कैलास में महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले की तैयारी को लेकर बुधवार को विकास भवन सभागार में बैठक हुई। जिपं अध्यक्ष बेला तोलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बार महाशिवरात्रि कोविड गाइड लाइन के तहत भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।

सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने पीएमजीएसवाई व लोनिवि अधिकारियों को छोटा कैलास को जोड़ने वाले मार्गों को आवागमन के लिए दुरुस्त करने के निर्देश दिये। पांच से अधिक समूह में मंदिर के दर्शन करना प्रतिबंधित रहेगा। मेले में पहुंचने वालों के लिए मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग जरूरी होगा। मेला परिसर व मार्ग में प्रकाश व्यवस्था के लिए ऊर्जा निगम के ईई को अस्थाई संयोजन स्वीकृत कराने को कहा। इसका व्यय भार जिपं की ओर से वहन किया जाएगा। एलईडी बल्बों का क्रय महिला समूहों से की जाएगी। अमृतपुर प्रवेश द्वार पर मेलार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण व वैक्सीनेशन के लिए स्टाल लगाया जाएगा। कैलास मार्ग पर पानी की आपूर्ति जल संस्थान की ओर से की जाएगी। अमिया से छोटा कैलास तक जगह-जगह पांच अस्थाई शौचालय व मोबाइल टायलेट की व्यवस्था जिला पंचायत की ओर से होगी। मेले के दिन मार्ग में डंपर व भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। बैठक में ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, जिपं सदस्य अनिल चनौतिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सीओ प्रमोद साह, मंदिर समिति अध्यक्ष गुमान सिंह, अपर मुख्य अधिकारी एमएस बिष्ट, त्रिलोक पलड़िया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page