उत्तराखण्ड
ऊंचापुल हल्द्वानी में आवारा गोवंश से युवक की मौत दुःखद, राज्य सरकार की नीति जिम्मेदार,
लालकुआं। ऊंचापुल हल्द्वानी में आवारा गोवंश से युवक की मौत दुःखद, राज्य सरकार की नीति जिम्मेदार भाजपा सरकार का पुतला दहन। आवारा गोवंश की समस्या का तत्काल समाधान करो,
आवारा गोवंश से घायलों को 10 लाख तथा मृतकों के परिजन को 50 लाख मुआवजा दो: अखिल भारतीय किसान महासभा
अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा आज कार रोड चौराहे पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। आवारा गोवंश से आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से गुस्साए अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक कार रोड बिंदुखत्ता पर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया, तथा घायलों को 10 लाख व मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की।
चौराहे पर हुई सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा नेता किशन बघरी ने कहा कि भाजपा सरकार गौ रक्षा के नाम पर लगातार आम जनता की जान से खेल रही है, सड़क पर चलना मतलब जान हथेली पर रख कर चलना जैसा हो गया है। पैदल राहगीर हो या साइकिल, मोटरसाइकिल, कार आदि से चलने वाला कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं है। 30 जून की रात को लामाचौड़ निवासी युवक अंकित किरौला (30) अपना रेस्टोरेंट बंद करके घर जा रहा था रास्ते में कई सांड और गाए झुंड में खड़े थे जिसमें सड़क पर बैठी हुई एक गाय से अंकित किरौला की टक्कर हुए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ दिन पहले रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के 21 वर्षीय नौजवान ने खटीमा में गाय से टकराकर अपनी जान गंवा दी। आए दिन कोई न कोई आम आदमी, राहगीर, स्कूली बच्चे आवारा गोवंश का शिकार हो रहे हैं। भाजपा सरकार द्वारा लाई गई ये आपदा सरकारी आपदा है जिससे आम जनता का जान माल का नुकसान हो रहा है।
भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य विमला रौथाण ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार गोरक्षा ने नाम पर कानून लाई और उसकी हकीकत ये हुई है कि आज आम आदमी के हाथ से दुग्ध व्यवसाय छीन कर बड़े कार्पोरेट के हाथ में जा रहा है और आवारा गोवंश की मार भी गरीब आम आदमी पर पड़ रही है, आज हमारी फसल के साथ–साथ हमारी जान का खतरा भी इस सरकार ने गोरक्षा कानून ला कर पैदा कर दिया है, हजारों लोगों इस गोरक्षा कानून की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं और आए दिन इसी घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है।
भाकपा माले के बिंदुखत्ता एरिया सचिव पुष्कर दुबड़िया ने कहा कि, गोशाला के नाम पर अपने नेताओं, ठेकेदारों को करोड़ों कर फायद पहुंचा कर गरीब जनता को ठगने का काम इस भाजपा की सरकार ने किया है। हमने किसान महासभा व भाकपा (माले) के नेतृत्व में इससे पहले भी कई बार आवारा गोवंश की समस्या के लिए आंदोलन किया लेकिन ये तानाशाही भाजपा सरकार जनता की मांगों को नहीं सुन रही उसे केवल अपने चहेते पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने से मतलब है। इस सरकार की तानाशाही को उखाड़ फेंकने के लिए एक बड़े जनांदोलन की जरूरत है। जनता को इस भाजपा की तानाशाही सरकार के खिलाफ और अपने जान–माल की रक्षा के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा।
विरोध प्रदर्शन के माध्यम से मांग की गई कि—
1– आवारा गोवंश की समस्या का समाधान हो, गोवंश की स्थिति अनुसार सरकारी कीमत निर्धारित कर खरीद की गारंटी हो, गो रक्षा कानून रद्द हो।
2– घायलों को 10 लाख रुपए व मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।
3– आवारा पशुओं से हो रही फसल नुकसान का किसानों को उचित मुआवजा मिले।
4– गौशालाओं की मनमानी पर रोक लगे। सरकार द्वारा गोशाला में दिए जा रहे अनुदान व चारे में सब्सिडी को आम पशुपालक को दिया जाए।
कार्यक्रम में किसान महासभा नेता किशन बघरी, भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य विमला रौथाण, माले के बिंदुखत्ता एरिया सचिव पुष्कर दुबड़िया, अनिता अन्ना, आइसा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, निर्मला शाही, आनंद सिंह दानू, पुराना बिंदुखत्ता एरिया सचिव नैन सिंह कोरंगा, राजेंद्र बोरा, कल्लू आदि अन्य लोग मौजूद रहे। पुष्कर दुबड़िया
एरिया सचिव भाकपा माले बिंदुखत्ता,

