उत्तराखण्ड
पहाड़ की ऊंचाइयों पर डिजिटल शिक्षा का उजास,,
ओखलकांडा के पतलोट स्थित पीएम श्री विद्यालय बना प्रेरणादायी आदर्शजनपद नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पतलोट में स्थित पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आज ग्रामीण शिक्षा का आदर्श उदाहरण बन गया है। राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की दूरदर्शी पहल से यह विद्यालय डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरा है।कठिन पहाड़ी परिस्थितियों के बावजूद विद्यालय में डिजिटल बोर्ड और प्रोजेक्टर आधारित स्मार्ट क्लासेस संचालित की जा रही हैं। शिक्षकों की नयी शिक्षण पद्धतियों से विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता में स्पष्ट सुधार दिखाई दे रहा है।विद्यालय दिन की शुरुआत कुमाऊनी भाषा में प्रार्थना से करता है, जिससे बच्चों में अपनी लोकभाषा और परंपराओं के प्रति गर्व की भावना मजबूत हो रही है। वहीं सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी दक्षता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से प्रश्नोत्तर सत्र और समूह चर्चाएं आयोजित की जाती हैं।एनसीसी प्रशिक्षण और सांस्कृतिक गतिविधियों से विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक सहभागिता की भावना विकसित की जा रही है। राज्य सरकार की मदद से अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण भी प्रगति पर है, जो छात्रों को प्रयोगात्मक शिक्षा के अवसर प्रदान करेगी।इन सकारात्मक प्रयासों का परिणाम यह रहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने अब NEET व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।सरकार की “हर गांव में स्मार्ट शिक्षा” पहल को साकार करता पतलोट का यह विद्यालय पहाड़ की दूरस्थ घाटियों में शिक्षा के उजाले का प्रतीक बन चुका है।























