उत्तराखण्ड
अज्ञात वृद्ध पुरुष का शव मिला कृपा इसकी जानकारी सांझी करे ,
अज्ञात वृद्ध पुरुष का शव मिला
हल्द्वानी | 09 सितम्बर
हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में पटरी किनारे एक अज्ञात वृद्ध पुरुष का शव पाया गया है। मृतक की उम्र लगभग 75 वर्ष अनुमानित है और रंग गेहूंआ, लंबाई लगभग 5 से 5.5 फीट बताई गई है। पहचान हेतु बाएँ हाथ में 6 तगुनी (अंगूठी), कपड़े में लिपटा हुआ फटे मटमैले सूती कपड़े और फटे निक्कर पहना था।
काठगोदाम पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। यदि कोई व्यक्ति उक्त विवरण के अनुसार अपने परिजन की तलाश कर रहा हो तो कोतवाली हल्द्वानी में संपर्क करें। पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है एवं शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। मामले की जांच जारी है।
संपर्क सूत्र:
मोबाइल: 9411112877
कोतवाली हल्द्वानी: 05946-284320
















