Connect with us

उत्तराखण्ड

पंजाब के कांग्रेस नेता व संत महंत जी गुरु सिमरन सिंह मंड ने रीठा साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका और की सरबत के भले की अरदास,

हयात राम रीठा साहिब,

गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में पंजाब के कांग्रेस नेता व संत महंत जी गुरु सिमरन सिंह मंड ने रीठा साहिब गुरुद्वारा का स्थान ध्यान व माथा टेका तथा यहां पर लंगर का प्रसाद और मीठी-रीठे का प्रसाद भी लिया इस मौके पर उन्होंने नदी संगम में स्नान एवम पाठ किया और सरबत दे भले की अरदास की, और बाबा देर नाथ जी के मंदिर में भी दर्शन किए और शरबत की बधाई के लिए अरदास की उन्होंने यहां पर बड़ा ही सुकून वह सुख शांति का जीवन बताया और उत्तराखंड सरकार धामी का भी आभार प्रकट किया कि इतनी दुरुस्त जगह में भी इतनी व्यवस्थाएं कर रखी हैं उन्होंने कहा कि रीठा साहिब में एक डॉक्टर का होना आवश्यक है जिससे तीर्थ यात्रा को इसका लाभ मिल सके बताएं रीठा साहिब में होली पद का भी होना आवश्यक है और शॉर्टकट रोड का भी जल्दी से जल्दी बनना जरूरी है जिससे की तीर्थ यात्राओं को आने-जाने में कोई दिक्कत परेशानी ना हो उन्होंने रीठा साहिब में पहुंचकर यहां के बारे में तथा इतिहास की जानकारी ली इस मौके पर उनके साथ पंजाब पुलिस एस्कॉर्ट भी चल रही थी तथा स्थानीय पुलिस ने भी पूरा ध्यान पूरक रीठा साहिब पहुंच रीठा साहिब के थाना अध्यक्ष दीवान सिंह जलाल भी उनके साथ रिकॉर्ड के साथ लगे थे कल रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह नाना माता साहब के लिए वापस चले गए उनके साथ आए हुए हरभजन सिंह भौजोत सिंह बख्तावर सिंह सतनाम सिंह तथा अलाइव के वह सीआरपी के जवान भी साथ चल रहे थे इस मौके पर उनको पिता साहब के बारे में भगवान राम द्वारा यहां की भौगोलिक स्थिति तथा समस्याओं से अवगत कराया गुरप्रीत सिंह गोपी सिंह सतनाम सिंह दीवान राम रेखा कोहली आदि ने उनका स्वागत किया वह यहां पर पहली बार आए हुए थे उनको यहां पर आकर बहुत ही अच्छा लगा उनका कहना है कि जल्दी ही रीठा साहिब में आऊंगा तथा यहां के बारे में लुधियाना पंजाब में स्थित यात्रियों को बताऊंगा जिस की हार्दिक से अधिक तीर्थयात्री आ सके उन्होंने कहा कि यह पवित्र भूमि है यहां के देश-विदेश से लोग आकर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page