Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्टेट सभगार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणों की समीक्षा की।,,

RS gill journalist

रूद्रपुर – जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने गुरूवार को देर रात्रि कलेक्टेªट सभगार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणों की समीक्षा की। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि 07 अगस्त, 2023 तक निर्धारित प्रारूप पर सीएम घोषणा की स्पष्ट रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने स्पष्ट कहा कि निर्धारित तिथि तक सीएम घोषणा की रिपोर्ट न उपलब्ध कराने वाले अधिकारियों के खिलफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि रिपोर्ट के साथ-साथ सभी घोषणाएं शामिल होने का प्रमाण पत्र भी देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होेने कहा कि जुलाई, 2021 से पूर्व व जुलाई, 2021 के बाद की सीएम घोषणा की अलग-अलग रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि सीएम घोषणा के सम्बन्ध में यदि भूमि से सम्बन्धित कही पर कोई परेशानी है तो शीघ्र अवगत कराये ताकि समय से उसका निस्तारण किया जा सकें। उन्होने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि रूद्रपुर व काशीपुर में पिंक टायलेट बनाये जाने हेतु भूमि चयनित करें ताकि पिंक टायलेट का निर्माण प्रारम्भ हो सकें। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम घोषणा से सम्बन्धित यदि कोई फाईल शासन स्तर पर लम्बित है तो अवगत कराये ताकि शासन स्तर पर पत्राचार कर निस्तारण किया जा सकें। उन्होने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य चल रहा हैं, उसमे तेजी लाते हुये गुणवत्तायुक्त ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सीएम घोषणा की प्रगति रिपोर्ट मा0 विधायकगणों को भी उपलब्ध कराये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, डीएफओ संदीप कुमार, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश चन्द्र काण्डपाल, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, सचिव जिला विकास प्राधिकरण एनएस नबियाल, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, एसपी चन्द्रशेखर घोड़के, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मनोज शर्मा, अधिशासी अभियन्ता आरडब्लूडी पंकज कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध आदि उपस्थित थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page