उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशी बुथों की सूची तीन दिन के भीतर तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यकतानुसार केन्द्रीय सुरक्षा बलों की मांग की जा सकें
RS. Gill
Reporter
रूद्रपुर – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर ने संयुक्त रूप से 30 नवम्बर 2021 को देर सांय वीडियों काॅन्फे्रन्सिंग के माध्यम से जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 की कानून व्यवस्था एवं तैयारियों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशी बुथों की सूची तीन दिन के भीतर तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यकतानुसार केन्द्रीय सुरक्षा बलों की मांग की जा सकें। उन्होने उप जिलाधिकारियो व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि टीम बनाकर सभी बुथों का अभी से निरीक्षकर कर ले। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है इस लिये सभी अधिकारी/कर्मचारी आपस में टीम भावना, गम्भीरता, निष्पक्ष व पारदर्शिता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारियो व सीओ को निर्देश दिये कि धार्मिक संस्थानों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ले। उन्होने कहा कि धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरें लगे हो एवं कैमरे की रिकार्डिंग निरंतर होती रहे इसका विशेष ध्यान दे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 10 दिसम्बर 2021 तक सभी कार्मिको का डेटा एनआईसी के माध्यम से फीड कर लिया जाये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर ने सभी सीओ को निर्देश देते हुये कहा कि गुण्डा एक्ट, 107/16 आदि की कार्यवाही अभी से करना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी व्यक्ति चुनाव के समय कानून व्यवस्था खराब न कर सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, एएसपी ममता बोहरा, ओसी नरेश दुर्गापाल, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीवी बुधलाकोटी सहित वीसी के माध्यम से उप जिलाधिकारी, सीओ आदि जुड़े थे।