उत्तराखण्ड
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मानसून काल व मौषम विभाग द्वारा समय -समय पर दी जा रही चेतावनी को देखते हुवे सभी चिकित्सा इकाइयो को अलर्ट मोड़ पर कार्य करने के दिए निर्देश ,,
नैनीताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यलय के सभागार मैं विभागीय मासिक बैठक का आयोजन डॉ भागीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता मैं आयोजित की गई ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संक्रामक रोग, गैर संचारी रोग, अंधता कार्यक्रम, टी0बी0 मुक्त भारत कार्यक्रम, मलेरिया कार्यकम, आशा कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, अर्बन हेल्थ कार्यक्रम, मानसिक रोग कार्यक्रम, तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम कुष्ट नियन्त्रण प्रतिरक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मानसून काल व मौषम विभाग द्वारा समय -समय पर दी जा रही चेतावनी को देखते हुवे सभी चिकित्सा इकाइयो को अलर्ट मोड़ पर कार्य करने के निर्देश दिये गये चिकित्सालयों पर आवश्यक औषधि का भंडारण समय से करे, जिला सर्विलेंस अधिकारी को टीम के साथ डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु फील्ड पर लगातार सर्वे करने निर्देश दिये गये।
डॉ एन0सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , एन0 एच0एम0 द्वारा सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो से कहा गया कि आगामी 11 जुलाई से आरम्भ होने जा रहे जनसख्या स्थिरीकरण पखवाड़े की तैयारी पूर्ण कर ले साथ- साथ ब्लॉकों मैं इसका व्यापक प्रचार कर जिससे पखवाड़े का लाभ जनपद मैं अधिक से अधिक लोग ले सके ।बैठक मे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत सुश्री प्रज्ञा पालीवाल द्वारा प्रस्तुतिकरण के साथ साथ विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । बैठक का संचालन मदन मेहरा द्वारा किया गया । बैठक मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत, डॉ उषा जंगपांगी, डॉ अनुपमा ह्यांकी, डॉ स्वेता भंडारी, डॉ द्रोपदी गर्बियाल, डॉ चंद्रा पंत, डॉ राजेश धकरियाल, डॉ अजय शर्मा, डॉ मनोज कांडपाल, मदन महेरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पंकज तिवारी, सरयू नंदन जोशी, एन0के0 कांडपाल, दीवान बिष्ट, बसंत गोस्वामी, हेम जलाल, मनोज बाबू, सुनीता भट्ट, रूपेश ममगई, राघवेंद्र रावत, अजय भट्ट, सपना जोशी, बच्चन कालाकोटी, दीपक कांडपाल, विनय कुमार, उपस्थित रहे।