उत्तराखण्ड
सूरा सो पहचानीऐ जो लरै दीन के हेत ॥
सूरा सो पहचानीऐ जो लरै दीन के हेत ॥
श्री गुरुगोविन्द सिंह जी के 355, वे प्रकाशपर्व (जन्मउत्सव) पर भारत सरकार द्वारा २६ दिसम्बर को “ वीर बाल दिवस” के रूप में मनाये जाने की घोषणा की हे। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबजादे बाबा ज़ोरावर सिंह व बाबा फ़तह सिंह की धर्म के लिये दी गई शहादत को सम्मान पूर्वक मान्यता देने हेतू इस ऐतिहासिक दिवस को दुनियाभर में “ वीर बाल दिवस” के रूप में मनाया जायेगा। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में सभी सरकारी संस्थाओं एवं स्थानो विशेषकर बैंक, पेट्रोल पम्प,डाकघर, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे आदि सार्वजनिक स्थानो पर सहबजादो की शहीदी त्याग एवं बलिदान पर प्रदर्शनी लगाने हेतू अदेशित किया है। विशेषकर एक गाइड लाइन जारी की गई है जिसमें समस्त प्रदर्शनी की रूप रेखा के साथ साथ पवित्रता एवं श्रधा एवं सम्मान का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा गया है।
इसी क्रम में भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा नैनीताल रोड हलद्वानी स्थित पैट्रोल पम्प “ गुरुनानक सर्विस स्टेशन” पर एक डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है यह प्रदर्शनी दिनाँक25 दिसम्बर वि 26 दिसम्बर को सायं पाँच बजे से रात्रि नों बजे तक चलेगी ,जिसमें छोटे साहिबज़ादो एवं LED nga dingding पर दिखाई जायेगी!
आप सादर आमंत्रित हैं! निवेदक वीरेंद्र सिंह चड्डा गुरुनानक स्टेशन भोटिया पड़ाव हलद्वानी,