Connect with us

उत्तराखण्ड

कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत ने जिला खनिज के माध्यम से लगभग 57 लाख की लागत की योजना से स्वीकृति , शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा बोरा ने धनपुरी सड़क का लोकापर्ण किया।

कालाढूंगी विधानसभा के अंतर्गत धनपुरी ग्रामीणवासियों द्वारा लंबे समय से गाँव की 2 कि.मी लंबी सड़क के निर्माण की माँग की जा रही थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत ने जिला खनिज के माध्यम से लगभग 57 लाख की लागत की योजना को स्वीकृति दिलवाई थी। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा बोरा ने धनपुरी सड़क का लोकापर्ण किया।

भगत जी ने बताया कि उन्होंने अनेकों सड़को का इस वर्ष लोकापर्ण किया है और सेकड़ों सड़कों स्वीकृत हो चुकी है, जिनकी टेंडर प्रक्रिया गतिमान है, एक महीने के पश्च्यात क्षेत्र में अनेकों सड़कों का निर्माण हो जाएगा। इसी के साथ कई पेयजल योजनाओं का भी कार्य गतिमान है, जो जल्द ही पूर्ण कर दी जाएंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शंकर बोरा जी द्वारा की गई एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा बिष्ट, ग्राम प्रधान दीपा देवी, मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता डूंगर सिंह दरमवाल, प्रदेश मंत्री राजेन्द्र बिष्ट, हरेंद्र दरमवाल, प्रमोद तोलिया, कमल नयन जोशी, दीपू नेगी, भवान बिष्ट, प्रेमा जोशी, नवल किशोर जोशी, दीपू भगत, अमित बिष्ट, धीरज पांडेय, राजेन्द्र नेगी, रेवाधार बृजवासी, भुवन आर्या, कुंदन भाकुनी समेत सैकड़ों ग्रामीणवासी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page