उत्तराखण्ड
बिन बादल बरसात, बारिश बाढ़ में तो पुलों का टूटना ,,,?????
बिन बादल बरसात, बारिश बाढ़ में तो पुलों का टूटना प्राकृतिक ही है, लेकिन बिन बारिश बिन बाढ़ के पुल टूटना स्याल्दे ब्लॉक के देघाट के पास ग्राम खलडूवा से भनेरिया को जोड़ने वाला निर्माणाधीन पुल भरभरा का गिर गया, जहां
डबल इंजन की सरकार हो गली गली में नेता हो, वहां ऐसा तो नहीं होना चाहिए , खैर सब मुमकिन है,
शायद इंजीनियरों ने नियर बाई स्याल्दे के विशालकाय आईटीआई कॉलेज से पढ़ा हो,
गनीमत है की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ..
फिर एक बार…… सरकार किस तरह की लापरवाई का मंजर देख जा रहा है, इस तरह जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग किया जाता है, जब बात होती हैं तो कहां जाता कि इसकी जांच की जाएगी, कुछ दिनों के बाद रात गई तो बात भी गई ,, कॉन जिम्मेदारी ले रहा है,,