उत्तराखण्ड
भीम आर्मी ने रेलवे द्वारा बेदखली के नोटिस के संबंध में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपा,
हलद्वनी ,,,,,, भीम आर्मी के ज़िलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान के नेतृत्व में
श्रीमान नगर आयुक्त महोदय नगर निगम हल्द्वानी को ज्ञापन दिया,ज्ञापन में लिखा गया कि सर्वज्ञात है कि जिस प्रकार से इंद्रानगर क्षेत्र की नजूल भूमि पर निवास करने वाले सैकड़ों परिवारों को रेलवे द्वारा बेदखली का नोटिस जारी किया गया है और इंद्रानगर क्षेत्र की समस्त नजूल भूमि को रेलवे की भूमि बताया गया है, उसी प्रकार से नगर निगम हल्द्वानी के इंद्रानगर स्थित सामुदायिक विकास केंद्र (भवन) को भी रेलवे द्वारा बेदखली का नोटिस ( W21 / 620 ) जारी किया गया है एवं जिस नजूल भूमि पर उक्त सामुदायिक विकास केंद्र बना हुआ है उस नजूल भूमि को रेलवे द्वारा अपनी भूमि बताया गया है।
अत: आप महोदय से सविनय निवेदन है कि उक्त नोटिस का संज्ञान लेकर जनहित में उचित कार्यवाही अथवा सक्षम न्यायालय के समक्ष समस्त साक्ष्यों सहित इस विषय पर नगर निगम हल्द्वानी व आम जनता का पक्ष रखने की महान कृपा करें। इसके अतिरिक्त पूर्व में दिए गए सामुदायिक भवन के सम्बंध में कहा गया कि वार्ड 32 के सामुदायिक केंद्र की जांच में पाए गए दोषियों पर नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई न करना नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है, यदि नगर निगम द्वारा दोषियों पर उचित कार्रवाई नही करता है तो जिलाधिकारी से मिलकर सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग की जाएगी और नगर निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष सिराज अहमद, जिलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान, विधानसभा अध्यक्ष मोनू कुमार, मनीष गौतम, सुलेमान मलिक, शाकिर, विक्की, अमर राणा, आकाश, मुशरत अली आदि मौजूद थे।