Connect with us

उत्तराखण्ड

सदगुरु की कृपा से ही ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति,

हल्द्वानी ,, संत निरंकारी मिशन हल्द्वानी के तत्व धन में एक विशाल सत्संग का आयोजन दिन शनिवार को स्थानीय देवदुर्गा बैंकट हॉल लालडाँट रोड हल्द्वानी के खुले प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया I जिसमे संत निरंकारी मिशन के चमोली जोन के जोनल इंचार्ज श्री पी एस चौधरी जी ने सत्संग को संबोधित करते हुए अपने विचारों में कहा की जिस प्रकार पौधे का जुड़ाव अपने मूल मिट्टी से यदि है तो वह फल फूल देता है सर के बाल यदि अपने मूल से जुड़े रहते हैं तो उनको संवारा जाता है अर्थात अपने मूल से जुड़ाव अत्यंत आवश्यक है हर इंसान को ब्रह्मज्ञान की आवश्यकता है ब्रह्मज्ञान के बिना इंसान अधूरा है भ्रमों से घिरा हुआ है सदगुरु की कृपा से ही ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति हो सकती है बाबा अवतार सिंह जी महाराज ने संपूर्ण अवतार वाणी में फरमाया है
भक्ति लोग अभी न समझे .प्रभु को पाना भक्ति है
तज के सारे भरम भूलेखे गुरु रिझाना भक्ति है
उन्होंने यह भी कहा की आज इंसान ने अपने मन में अनेक भ्रम पाल रखे हैं जैसे रेल में बैठी एक बुढी माता जी सर पर गठरी उठाएं सोचती है कि अगर मैं सर से गठरी उतार कर गाड़ी में रखी तो गाड़ी पर बोझ पड़ेगा इसी प्रकार आज इंसान भ्रमों के कारण ही गफलत में जी रहा है सदगुरु द्वारा प्राप्त ब्रह्मज्ञान द्वारा इंसान का पार उतारा हो जाता है सारे भ्रम समाप्त हो जाते हैं और जीवन सुहेला हो जाता है I कार्यक्रम के अंत में नैनीताल जोन के जोनल इंचार्ज कर्नल श्री जसबिंदर सिंह जी ने जी ने आई हुई समस्त साघसंगत कहाआभार व्यक्त किया और मिशन के द्वारा आई हुयी सत्संत के श्रधालुओ के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गयी थी ।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page