Connect with us

उत्तराखण्ड

प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवल चौड़ में किया गया।,


हल्द्वानी,,प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवल चौड़ में किया गया।। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय भट्ट,सांसद ,नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र एवं श्री आनंद सिंह दर्मवाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत जनपद नैनीताल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प – गुच्छ देकर के अभिनंदन किया गया
उसके बाद सेंट लॉरेंस स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया
जनपद नैनीताल के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में,46 डीएलएड उपाधि धारक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट, सांसद ,महोदय द्वारा वितरित किए गए
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में सभी नवनियुक्त अध्यापकों को शुभकामनाएं प्रेषित की, और जनपद नैनीताल के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए पूरी लगन और समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा शिक्षकों के माध्यम से ही आदर्श समाज का निर्माण होता है, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ, उनके मन- मस्तिष्क में संस्कार पूर्ण शिक्षा का रोपण वर्तमान समय की आवश्यकता है
विशिष्ट अतिथि श्री आनंद सिंह दरमवाल उपाध्यक्ष जिला पंचायत नैनीताल द्वारा सभी नवनियुक्त शिक्षकों का भारतीय संस्कृति के अनुरूप बच्चों को संस्कारी, आदर्श नागरिक बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ शिक्षण करने का आवाहन कियाइस अवसर पर
मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री पुष्कर लाल टम्टा ने शिक्षा मंत्री मा. डॉ.धन सिंह रावत का नव नियुक्तशिक्षकों के लिए भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया
जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक श्री एच. बी. चंद ने नवनियुक्त शिक्षको को कार्यक्षेत्र में समुदाय के साथ समन्वयं करते हुए शिक्षण कार्य करने के लिए उत्प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अधिकांश शिक्षकों की नियुक्ति दूर दराज के एकल विद्यालयों में की गई है। या जो विद्यालय शिक्षक विहीन है ,वहां प्रथम नियुक्ति दी गई है।।तारा सिंह खंड शिक्षा अधिकारी , हल्द्वानी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गयासेंट लॉरेंस स्कूल के चेयरमैन अनिल जोशी ,मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुनील जोशी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता जोशी द्वारा मुख्य अतिथि अजय भट्ट ,सांसद को विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।।इस अवसर पर आनंद दरमवाल , उपाध्यक्ष जिला पंचायत नैनीताल,भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, भुवन आर्य जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा नैनीताल, श्रुति तिवारी, पुष्कर लाल टम्टा, मुख्य शिक्षा अधिकारी, एच.बी चन्द, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक, तारा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी, सुरेश चंद्र आर्य, उप शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी, अनिल जोशी, सुनील जोशी ,श्रीमती अनिता जोशी,प्रवीण कुमार रौतेला, प्रिंसिपल सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी, आरएस भंडारी ,राजेश pant,आनंद चुफाल, नीरज दरमवाल, शेखर पंत, कैलाश बिष्ट, मोहित कांडपालविजय जोशी ,कमलेश रावत सहित नवनियुक्त शिक्षकों के माता-पिता और अभिभावक उपस्थित रहे


More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page