Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मण्डल स्तरीय वार्षिक रिफ्रेशर ट्रेनिंग हल्द्वानी गौलापार स्थित बीवी बाग़ज़ाला स्थित ट्रेनिंग सेंटर में किया गया संचालित ,,

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित जनपद नैनीताल द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मण्डल स्तरीय वार्षिक रिफ्रेशर ट्रेनिंग दिनांक 05 दिसंबर 2023 से हल्द्वानी गौलापार स्थित बीवी बाग़ज़ाला स्थित ट्रेनिंग सेंटर में संचालित किया गया। प्रशिक्षण में कुमाऊं मण्डल की समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीमों के बैच वाइज ट्रेनिंग संचालित है।
इसी क्रम में चतुर्थ बैच की ट्रेनिंग दिनांक 16-01-2023 से 20-01-2023 तक संचालित हुयी जिसमे अभी तक कुल 44 टीमों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है ,
उक्त प्रशिक्षण में विभिन्न वक्ताओं द्वारा 0-18 वर्ष के बच्चो में होने वाली बीमारियो, deficeincy यथा एनमिआ VIT A ,VIT-D डिफसेंसी आदि , उम्र के अनुरूप क्रमिक विकास सम्बन्धित उत्पन्न विकारो तथा जन्मजात विकृति यथा हृदय रोग, जन्मजात मोतियाबिंद, डाउन सिंड्रोम,जन्मजात बधिरता, आदि से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ रश्मि पंत द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें अपने क्षेत्र और ब्लॉक में आंगनबाड़ी केंद्र और सरकारी व सरकारीसहायता प्राप्त स्कूलों 0 दिन से 18 साल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है जिसमें पूरे कुमाऊं मण्डल की टीमों द्वारा जन्मजात विकृतियों और विकास में बाधा से संबंधित रोगों के सैकड़ों बच्चों को एआईआईएमएस ऋषिकेश,मेडिट्रीना अस्पताल देहरादून,हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून,श्रीराममूर्ती अस्पताल बरेली में ऑपरेशन कराए और बच्चे अंडर ट्रीटमेंट में है।
मास्टर ट्रेनर डॉ0 ऋतू रखोलिया विभागाध्यक्ष सुशीला तिवारी हल्द्वानी , डॉ 0 रश्मि पंत ACMO नैनीताल, डॉ0 साक्षी भुड्डी बाल रोग विशेषज्ञ , डॉ 0 मनीषा कायत, डॉ0 दिलीप वार्ष्णेय नाक कान गला रोग विशेषज्ञ हल्द्वानी, डॉ0 रश्मि मल्होत्रा नेत्र रोग विशेषज्ञ सुशीला तिवारी,डॉ युवराज पंत मानसिक रोग विशेषज्ञ , बसंत गोस्वामी RBSK मैनेजर व को ऑर्डिनेटर RBSK ट्रेनिंग ,आदि ने अपना अपना व्याख्यान दिया
उक्त प्रशिक्षण में मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक , हेम जलाल , डॉ0 कृष्णा गुप्ता, डॉ0 विशाल, डॉ0 विकास सचान, के0 एन 0 जोशी , भुवन पाण्डेय , आदि ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण का संचालन आर बी एस के नैनीताल के बसंत गोस्वामी द्वारा किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page