उत्तराखण्ड
सेंचुरी पेपर मिल श्रमिकों का आंदोलन जारी आमरण अनशन पर बैठे पुनीत को प्रशासन ने उठाया,,,
अजय उप्रेती लालकुआ
सेंचुरी पेपर मिल श्रमिकों का आंदोलन जारी
आमरण अनशन पर बैठे पुनीत को प्रशासन ने उठाया
पूर्व विधायक नवीन दुम्का लगातार दूसरे दिन धरने पर
लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के श्रमिकों को स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर पूर्व विधायक नवीन दुमका का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा टीम दुमका के समर्थन देने से आंदोलन के निर्णायक मोड़ पर पहुंचने के आसार बन गए हैं
लाल कुआं में सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत श्रमिक स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले ढाई महीने से आंदोलन की राह पर है धरना, अनशन और अब आमरण अनशन के रूप में तब्दील हो चुके श्रमिकों के आंदोलन के बावजूद मिल प्रबंधक द्वारा फिलहाल मामले में हाथ खड़े कर दिए गए हैं मिल प्रबंधन का साफ कहना है कि श्रमिकों को निकाला नहीं गया है वह आकर कारखाने में अपनी ड्यूटी दे सकते हैं लेकिन स्थाई नियुक्ति कारखाना अधिनियम के तहत ही होगी प्रबंधन के इस रवैये से श्रमिकों में जबरदस्त आक्रोश है और धीरे-धीरे उनके आंदोलन को समर्थन भी मिलने लगा है हालांकि शुरू में आंदोलन की धार बेहद धीमी नजर आ रही थी लेकिन पूर्व विधायक नवीन दुमका के समर्थन में उतरने से यह आंदोलन अब बेहद धारदार होता जा रहा है इतना ही नहीं जिस प्रकार से पूर्व विधायक नवीन दुमका की टीम श्रमिकों के पक्ष में खुलकर सामने आ रही है उससे इस आंदोलन के जल्द ही निर्णायक मोड़ पर पहुंचने के आसार बन गए हैं ऐसा नहीं होने की स्थिति में फिर यह आंदोलन व्यापक रूप ले लेगा ऐसी भी संभावनाएं हैं इधर आज आमरण अनशन में बैठे पुनीत जोशी को प्रशासन ने उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से उठा लिया है हालांकि आंदोलनकारियों का आरोप है कि प्रशासन ने उन्हें जबरदस्ती उठाया है इधर लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठे पूर्व विधायक नवीन दुमका ने कहा कि श्रमिकों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही जरूरतमंदों की लड़ाई लड़ते रहे और आज भी जरूरतमंदों के साथ उनके हक की लड़ाई लड़ रहे हैं पूर्व विधायक नवीन दुमका के साथ प्रमुख सामाजिक नेता तथा प्रधान शंकर जोशी नंदकिशोर कपिल भाजपा मंडल महामंत्री मनोज बसनायत इंदर सिंह बिष्ट लक्की दुमका तारा जोशी राजेंद्र प्रसाद ललित दुमका खेमानंद सुयाल सोनू सुयाल किशन पांडे के अलावा आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भास्कर सुयाल कंचन सिंह आदि बैठे हैं इधर आंदोलनकारी ललित प्रसाद ने आज आमरण अनशन शुरू कर दिया है