उत्तराखण्ड
राष्ट्रपति दौरे एवं राज्य स्थापना सप्ताह के कार्यक्रमों की सफलता पर प्रशासन ने जताया आभार,,
नैनीताल। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के नैनीताल भ्रमण और राज्य स्थापना सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किए गए सफल प्रबंधन की व्यापक सराहना हुई। प्रशासन ने कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता पर सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।प्रशासनिक संदेश में कहा गया कि यह सफलता टीम भावना, एकीकृत प्रयासों और उत्कृष्ट समन्वय का परिणाम है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) महोदया को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा गया कि उन्होंने हर क्षण मार्गदर्शन प्रदान किया और बिना कहे हर संभव सहायता उपलब्ध कराई। जिलाधिकारी (डीएम) द्वारा कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं की कड़ी निगरानी और पूरे समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा दो दिनों तक कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप से संचालित कराने में दिए गए योगदान की प्रशंसा की गई। एआरटीओ द्वारा किए गए प्रभावी समन्वय को भविष्य के लिए अनुकरणीय बताया गया। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन, एपीडी महोदया, डीडीओ, बीडीओ हल्द्वानी तथा डीपीओ उधमसिंह नगर को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।राज्य स्थापना सप्ताह के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में आरटीओ हल्द्वानी द्वारा व्यापक वाहन व्यवस्था की गई।
इन कार्यक्रमों में—3 व 4 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम हेतु 57 इनोवा क्रिस्टा और 20 बोलेरो वाहन उपलब्ध कराए गए।6 नवंबर को एम.बी. इंटर कॉलेज में भूतपूर्व सैनिकों के समारोह हेतु 152 बसों की व्यवस्था की गई।7 नवंबर को पंतनगर में किसान सम्मेलन के लिए 67 बसें उपलब्ध कराई गईं।8 नवंबर को गोलपार स्टेडियम, हल्द्वानी में महिला सम्मेलन के लिए 80 बसों की व्यवस्था की गई।नैनीताल में बच्चों के कार्यक्रम हेतु 3 वाहन भेजे गए।सप्ताहांत में श्री कैंची धाम हेतु भवाली और भीमताल मार्गों पर शटल सेवा के रूप में लगभग 120 टैक्सी, मैक्सी और बसें संचालित की गईं।कार्यक्रमों की सफलता पर प्रशासन ने संयुक्त रूप से सभी विभागों को बधाई दी और भविष्य में इसी प्रकार के समर्पण और सहयोग से कार्य करने की अपेक्षा जताई।























