उत्तराखण्ड
इम्पीरियम सी.से. स्कूल दौलतपुर गौलापार में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं गर्व के साथ मनाया गया
इम्पीरियम सी.से. स्कूल, दौलतपुर गौलापार में 79वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्ष और देशभक्ति पूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः समय प्रभातफेरी से हुई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह, देशभक्ति गीतों और नारों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता का संदेश दिया। प्रभातफेरी के दौरान बच्चों का जोश देखते ही बनता था।
इसके पश्चात विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें स्कूल के मैनेजर श्री कर्ण वीर सिंह गंगोला ने तिरंगा फहराया। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ व छात्र-छात्राओं ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
कार्यक्रम का दूसरा चरण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएँ और भाषण प्रस्तुत किए। बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गाथा सुनाई, उनके बलिदान और निर्णायक योगदान को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों के गीतों और भाषणों ने उपस्थित अभिभावकों, स्टाफ और मेहमानों को भावविभोर कर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती राधा ऐठानी एवं समस्त शिक्षक वर्ग ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस समारोह ने न सिर्फ बच्चों में देशप्रेम की भावना को प्रबल किया, बल्कि उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होने की प्रेरणा भी दी।















