Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी की पहल से दिव्यांग रेखा का बना आधार कार्ड,,बोली धन्यवाद, मैडम जी,

भीमताल,,,,दिव्यांग रेखा का बना आधार कार्ड तो वो मुस्काई’ उन्होंने एवं उनके परिवार जनों ने समाज सेवी पूरन बृजवासी और जिला अधिकारी का किया धन्यवाद मामला भीमताल नगर से दूर करकोटक पहाड़ी समीप ग्राम सभा भाकर के गरीब परिवार की दिव्यांग कु. रेखा के आधार कार्ड अब तक न बनने का है, जबकि दिव्यांग रेखा एवं उनके परिवार जनों ने रेखा का आधार कार्ड बनवाने की कोशिश लगभग 2 दशक पूर्व से की, लेकिन जनप्रतिनिधि, सिस्टम के आगे बेबस हो गए, जिस कारण गरीब परिवार की बेटी को सरकारी योजनाओं का लाभ तक नहीं मिल पाया, तभी इनका मामला नगर के कर्मठ समाज सेवी पूरन बृजवासी के पास आया तो उन्होंने पूरी जानकारी लेकर मामले से जिलाधिकारी नैनीताल को अवगत कराया जहां ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास शर्मा द्वारा मामले पर संज्ञान लिया गया और आधार कार्ड ऑपरेटर को तत्काल दिव्यांग के घर जाकर आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए जिस पर आज ऑपरेटर ने 3 कि.मी की खड़ी चड़ाई सिस्टम के साथ पार कर दिव्यांग रेखा के घर जाकर उसका आधार कार्ड बनवाया, आधार कार्ड बनवाकर दिव्यांग रेखा, उनकी माता थापुली देवी एवं परिवार जन सभी में खुशी की लहर है एवं समाज सेवी बृजवासी एवं जिला प्रशासन का उन्होंने धन्यवाद अदा किया,,

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page