Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह 12 जनवरी को,,

,

हल्द्वानी,, उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय में दीक्षांत समारोह में राज्यपाल, जो विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। राजभवन से इस हेतु औपचारिक स्वीकृति विश्वविद्यालय को मिल चुकी है।इस वर्ष समारोह में निम्नलिखित सम्मान दिए जाएंगे:स्नातक स्तर पर 10 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडलस्नात्तकोत्तर स्तर पर 18 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडलकुलाधिपति मेडल (1 स्नातक श्रेणी और 1 स्नात्तकोत्तर श्रेणी में)चार प्रायोजित मेडल विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन परतीन शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधिकुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने बताया कि यह समारोह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है और मुख्य अतिथि के आने से यह और भी प्रेरणादायक बनेगा। विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और शोध को प्रतिबद्धता से आगे बढ़ा रहा है।समारोह को सुव्यवस्थित एवं शिक्षार्थी-केंद्रित बनाने के लिए व्यापक तैयारी हो रही है। लोक भवन उत्तराखंड और कुलाधिपति कार्यालय द्वारा मांगे गए सभी विवरण समय पर राजभवन को भेजे जाएंगे। इसके अलावा समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय ने अलग-अलग कमेटियां भी बना रखी हैं।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page