Connect with us

उत्तराखण्ड

वर्षा के बावजूद बजी टेनिस की शहादत, ITF मास्टर्स टूर्नामेंट 200 में रोमांचक मुकाबले,

चूनाखान, बैलपड़ाव — ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी में 08 अक्टूबर 2025 को पांचवें दिन खेले गए आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200 के मुकाबले रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे। बार-बार हुई वर्षा के कारण कुछ व्यवधान आए, लेकिन देर रात फ्लडलाइट मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन बहलाया।कोर्ट नंबर 01 पर, 60+ आयुवर्ग डबल्स क्वार्टरफाइनल में उत्तराखंड के हेम कुमार पांडेय व लखनऊ के अनिल कुमार ने देहरादून के के.एस. मनी व संतराम की जोड़ी को बिना किसी सेट गंवाए 6-0, 6-0 से पराजित किया। हालांकि सेमीफाइनल में पवन जैन व राकेश कोहली की टीम से 6-4, 6-3 से हार के बाद बाहर हो गए।65+ सिंगल्स सेमीफाइनल में देहरादून के एच.एस. बिष्ट ने चंपावत के राजेंद्र सिंह मेहता को 6-2, 3-6, 10-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।कोर्ट नंबर 02 पर 70+ सिंगल्स इवेंट में कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व क्रीडाधिकारी घनश्याम लाल साह ने तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वासु कृष्नन को 6-1, 6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दिल्ली के अरविंद भसीन ने फाइनल मैच में घनानंद जुयाल को 6-3, 6-3 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।60+ डबल्स में दिल्ली के अरुण अग्रवाल व मुरादाबाद के यशपाल अरोरा ने हल्द्वानी के हरीश प्रसाद व दिल्ली के सिबू मैथ्यू की जोड़ी को 6-1, 6-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।सुबह खेले गए 55+ डबल्स मैच में दिल्ली के राज दत्त व मेरठ के पुनीत कुमार गुप्ता ने फाइनल में एस.एन. वशिष्ठ व पी.एन. त्रिपाठी को 6-0, 6-0 से शिकस्त दी।65+ डबल्स मैच में देहरादून के देवेन्द्र सिंह रावत व दिल्ली के अनिल निगम ने अपने विरोधियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस.पी. सिंह उपस्थित रहे और फ्लडलाइट रोशनी में सम्मान समारोह संपन्न हुआ। दर्शक, खिलाड़ी परिवार और स्थानीय ग्रामीण खेल का आनंद लेते हुए देखे गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page