Connect with us

उत्तराखण्ड

बैलपड़ाव के फल्ड लाइट से सुसज्जित आप्टिमम टेनिस एकेडेमी के क्ले कोर्टस पर टेनिस मैच खेले गये,,


आईटीएफ एमटी 100, आप्टिमम जेम्स कार्बेट कप 2024।
आयोजन स्थल- आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव।
अवधि- अक्टूबर दिनांक 4 से 8 तक।
खेल दिवस- तृतीय
आज कुमांऊ जोन के नैनीताल जनपद के ग्राम- चूनाखान, बैलपड़ाव के फल्ड लाइट से सुसज्जित आप्टिमम टेनिस एकेडेमी के क्ले कोर्टस पर टेनिस मैच खेले गये। विगत दिवस 5 अक्टूबर की रात्रि में फल्डलाइट में खेले गए मैचों का विवरण निम्न अनुसार है।
कोर्ट न03 पर खेले गए मैच में 45+ आयुवर्ग में पूरन बिष्ट व सुमित तिवारी की जोड़ी ने जितेन्द्र जोशी व रजनीश भटनागर को 6-0,6-2 से हराया। कोर्ट न0 2 पर डी0एन0एस0बिष्ट व अजय एलहेंस 70+ आयुवर्ग में वैंकटेश कृष्ण कुमार अरिपिराला व वासु कृष्नन आंध्र प्रदेश से 6-1,7-6 से हार गये। कोर्ट न0 3 पर दिनेश कुमार रेगर व आशीष रावत ने 35+ आयुवर्ग में पंकज सैनी व हृदयपाल सिंह को 7-5,6-3 से, 45+ आयुवर्ग में अमर जगाती व दिनेश चन्द्र सुयाल ने मुदित जगाती व केसर सिंह नेगी को 6-1,6-1 से पराजित किया। एक अन्य मैच में अमित जोशी व सिवेस्वर सिंह ने 50+ आयुवर्ग में समीर वर्मा व राजेश कुमार को 0-6,7-5,10-7 से हराया। कोर्ट न0 4 पर प्रदीप पंत व संचित जैन की जोड़ी ने 35+ आयुवर्ग में मनु लोचब व आशीष बिष्ट को 6-2, 6-2 से हराया। 30+ आयुवर्ग में लक्षित सूद व चंद्रिल सूद ब्रदर्स ने रितुराज पटवाल व अनिल धिमान ने कोर्ट न0 2 पर 6-1,6-1 से हरा दिया। 65+ आयुवर्ग में सुरेश मुरथाटी व राजू श्रीमान ने डबल्स इवेंट में कोर्ट न04 पर दलजीत सिंह रेखी व के0 एस0 रावत को 6-2,6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
आज रविवार दिनांक 6 अक्टूबर को कोर्ट न0 4 पर 65+ आयुवर्ग में खेले गये प्रथम मैच के प्रथम सेट में राजेंद्र सिंह मेहता व हेम कुमार पांडेय के 1-1 गेम पर हेम कुमार पांडेय ने कन्सीड कर लिया। 75+ आयुवर्ग में कोर्ट न0 3 पर राकेश भंडारी ने सिंगल्स इवेंट में वासु कृष्नन को 6-1,6-1 से पराजित किया। सिंगल्स इवेंट में 35+ आयुवर्ग में कोर्ट न05 में दिनेश कुमार रेगर ने पंकज सैनी को 6-0,6-1 से व डबल्स में कोर्ट न04 पर आशीष रावत के साथ मिलकर पंकज सैनी व हृदयपाल सिंह को 7-5,6-3 से पराजित कर फाइनल में किया।
एक अन्य मैच में कोर्ट न01 पर 45+ के सिंगल्स इवेंट में नैनीताल शहर के अमर जगाती,जगाती होटल के स्वामी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुरूग्राम के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी व टेनिस कोच डी 0सी0 सुयाल को 6-2,4-6,10-7 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 50+आयुवर्ग में मौहम्मद यामीन अंसारी ने सिंगल्स इवेंट में रितेश शर्मा को कोर्ट न0 4 पर 6-1,6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 60+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में पवन जैन ने कोर्ट न0 2 पर गिरीश कांडपाल को सीधे सेटों में 6-0,6-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 50+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में अविनीश रसतोगी, मुरादाबाद ने पूरन बिष्ट, नैनीताल को 6-0,7-5 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
कोर्ट न01 पर एक अन्य मैच में 55+आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में अमित जोशी व सिवेश्सर सिंह(दोनों नैनीताल) के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें अमित जोशी ने 6-3,6-3 से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
कोर्ट न03 पर स्टार पलेयर स्वर्णदीप सिंह डोली,दिल्ली जिनकी वर्तमान रैंकिंग इंडिया में तीसरी है ने नितिन टंडन को 45+ आयुवर्ग में के सिंगल्स इवेंट में 6-2,6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कोर्ट न0 2 के 40+आयुवर्ग के एक अन्य मैच में सिंगल्स इवेंट में टाप सीड वरूण मक्कर, दिल्ली ने देहरादून के अशोक भंडारी को 6-1,6-2 से पराजित किया, कोर्ट न04 पर जितेन्द्र जोशी, पुणे ने 55+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में मान सिंह, देहरादून को 6-0,6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
एक अन्य मैचमें 65+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में सुरेश मुथारटी ने राजू श्रीमान को 6-1,6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
आज दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहते हुए अनिल कुमार, मुख्य वन संरक्षक सेवानिवृत्त मान सिंह, अनुज सोनी, व्यवसायी, हेमा बिष्ट, श्री मती सुशीला रावत, रीता सिंह आदि ने मैच का आनंद लिया।
कल यानि अक्टूबर 7 तारीख को समस्त आयुवर्ग के सिंगल्स व डबल्स इवेंट के फाइनल मैच खेले जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page