उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ ,रात्रि में आवाजाही पर अस्थायी रोक,
पिथौरागढ़, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली बैंड क्षेत्र के निकट लगातार हो रहे भूस्खलन को दृष्टिगत रखते हुए एवं रात्रि में यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया है कि आज 05 अगस्त 2025 की रात्रि केवल एक दिवस के लिए यातायात रोका जाएगा।
पिथौरागढ़ से चंपावत की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन रात्रि 7:30 बजे से रोका जाएगा। घाट से पिथौरागढ़ की ओर आने वाले वाहनों का आवागमन रात्रि 8:30 बजे से रोका जाएगा।
यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत एहतियातन तौर पर लिया गया है। कृपया सभी वाहन चालकों एवं यात्रियों से अनुरोध है कि विभाग के निर्देशों का पालन करें एवं सहयोग प्रदान करें।





