उत्तराखण्ड
तेजस तिवारी ने एशियन स्कूल चेस चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया,,
हल्द्वानी (उत्तराखंड) के 8 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी तेजस तिवारी ने गुवाहाटी (असम) में आयोजित 14वीं नेशनल स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-9 वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एशियन स्कूल शतरंज चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
नेशनल टूर्नामेंट का विवरण27 से 31 दिसंबर 2025 तक चली इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से स्कूली छात्रों ने भाग लिया। प्रत्येक कैटेगरी के टॉप 12 खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए।
तेजस का प्रदर्शनतेजस ने 9 मैचों में 6 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 6.5 पॉइंट बनाकर 8वां स्थान हासिल किया। इससे वे एशियन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पिछली उपलब्धियांदीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी के कक्षा 2 के छात्र तेजस ने जुलाई 2023 में सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी का विश्व रिकॉर्ड बनाया। नवंबर 2025 में क्वालालंपुर कॉमनवेल्थ चेस में कांस्य पदक जीता। गौरव तेजस ने लगातार प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन किया है।






















