Connect with us

Uncategorized

Lioness Club के द्वारा तीज celebration किया गया, जिसमें कई किस्म के खेल व प्रतियोगिता करायी गयी,

हल्द्वानी,,Lioness Club के द्वारा तीज celebration किया गया, जिसमें कई किस्म के खेल व प्रतियोगिता करायी गयी!
सभी लायनेस क्लब सदस्यों ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर कर हिस्सा लिया और तीज परंपराओं को निभाया।
संगीता टंडन जी व रितु अग्रवाल जी ने किस्म किस्म के खेल के जरिए ही तीज क्वीन व तीन तीज प्रिंसेस का चुनाव किया गया। तीज क्वीन कुसुम दिगारी व तीज प्रिंसेस तनुजा जोशी, इंदु अग्रवाल, राधा अग्रवाल व अनीता गुप्ता को चुना गया।।
समस्त लायनेस क्लब के सदस्यों ओर से हल्द्वानी की क्षेत्रीय जनता को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

लायनेस क्लब समाजिक कार्यो के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और समय समय पर विभिन्न प्रकार के मेडिकल कैंप, वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्कूली बच्चों को किताबें व फर्नीचर उपलब्ध करना जन जागरूकता कार्यक्रम जैसे सामाजिक कार्य आयोजन करते हैं।

Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page