Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की तरन भुल्लर गर्ग ने विजी मिस और मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर बाजपुर का नाम किया रोशन,,

काशीपुर/बाजपुर । ,बाजपुर की तरन भुल्लर गर्ग ने दिल्ली में विजी मिस और मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर बाजपुर का नाम रोशन किया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह प्रतियोगिता दिल्ली के होटल उम्र में आयोजित हुई। विजी मिस और मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में बाजपुर की तरन भुल्लर गर्ग ने अपनी जीत से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से आई हुई 36 खूबसूरत और प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
तरन भुल्लर गर्ग ने अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और शानदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। तरन की शानदार जीत से बाजपुर को ग्लैमर की दुनिया में एक नई पहचान मिली है। कार्यक्रम में अभिनेता राहुल देव और आरुषि निशंक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शहर में इस उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर दौड़ गई। डॉ. रेशम सिंह और समस्त नगरवासियों ने गर्ग परिवार को बधाई देते हुए तरन गर्ग के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एवं
नगरवासियों का कहना है कि तरन भुल्लर गर्ग ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर यह मुकाम हासिल कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। डॉ. रेशम सिंह का कहना है कि तरन भुल्लर गर्ग ने अपनी जीत से यह साबित कर दिया है कि छोटे शहरों की महिलाएं भी बड़े-बड़े मंचों पर अपनी शानदार जीत की चमक बिखेर सकती हैं। तरन भुल्लर गर्ग के पिता जी परमजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि तरन को बचपन से ही शोक था एवं उन्होंने बेटियां की शादी बाजपुर में गर्ग परिवार में की गई उन्होंने बताया कि बेटियां ने उत्तराखंड का नाम नहीं पूरे देश का रोशन किया है,इसके लिए हम आयोजक मंडल को भी बधाई देते हैं,जिनकी वजह आज बेटियां ने उत्तराखंड एवं पूरे देश का नाम भी रोशन किया है

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page