उत्तराखण्ड
तनिष्क पंजाबी करवाचौथ उत्सव 13 अक्टूबर को
हल्द्वानी,,,#∆इंडियन आईडल गायिका भारती गुप्ता मचाएंगे धमाल ।जज द्वारा चुनी जाएगी करवा चौथ मेला क्वीन वह मिस दीवा ।
पंजाबी वूमेंस क्लब द्वारा 13 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे से शकुंतलम लान, रामपुर रोड, हल्द्वानी में तनिष्क करवाचौथ उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । पंजाबी वूमेंस क्लब के अध्यक्ष रश्मि राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष करवाचौथ उत्सव में वॉइस ऑफ इंडियन आईडल सीजन 9 की गायिका भारती गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहेगी । संस्था कोषाध्यक्ष अर्चना गुलाटी ने बताया की जजेज द्वारा करवाचौथ क्वीन व मिस दीवा भी चुनी जाएगी । साथ ही अन्य महिलाओं के लिए करवाचौथ थाल सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम में मेहंदी राचन रचाओ हाथ प्रतियोगिता एवं सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है संस्था महामंत्री सरिता नरूला ने बताया की तनिष्क हमारे करवा चौथ उत्सव के मुख्य प्रायोजक हैं शिव ओम मसाले बाइक स्टेशन मीरा की गौरव कॉस्मेटिक शकुंतलम बैंक्विट जीके फोटो वर्ल्ड करीना अरोड़ा मेकअप रमेश हार्डवेयर डिजाइनर ब्रेक्स टाइटन आई प्लस पाल स्टोन इंडस्ट्रीज वास न पाल ग्रुप आदि सह प्रायोजक के रूप में है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनिका वासुदेवा, नीलिमा सडाना, पूजा बग्गा, कन्नी मल्होत्रा, संगीता गांधी, निधि गिरधर, आदि उपस्थिति रही ।