उत्तराखण्ड
गुरविंदर सिंह चड्ढा जी के कार्यो को आगे बढ़ाते हुए गुरविंदर सिंह चड्ढा फाउंडेशन संगरूर निवासी अरमानदीप सिंह के B.Tech की फीस देगा। अरमान इंटरनेशनल खिलाड़ी, संगरूर पंजाब निवासी वीरपाल कौर, (Indo International 2014 में 2 Gold Medal व Asia Pacific Malayasia में 2018 में 2 Gold 5 Silver , और कई अवार्ड राष्ट्रीय खेलों की विजेता है) के पुत्र है।
गुरविंदर सिंह चड्ढा जी के कार्यो को आगे बढ़ाते हुए गुरविंदर सिंह चड्ढा फाउंडेशन संगरूर निवासी अरमानदीप सिंह के B.Tech की फीस देगा। अरमान इंटरनेशनल खिलाड़ी, संगरूर पंजाब निवासी वीरपाल कौर, (Indo International 2014 में 2 Gold Medal व Asia Pacific Malayasia में 2018 में 2 Gold 5 Silver , और कई अवार्ड राष्ट्रीय खेलों की विजेता है) के पुत्र है।
जिनके पति विकलांग (जो की 60% विकलांग है) किसी तरह आंगनवाड़ी में हेल्पर का काम कर घर का गुजर बसर कर रही है। अरमान के 10th व 12th में 91% से ऊपर अंक आये है व उनका दाखिला पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में Btech में हो गया है, जिसकी एक सेमेस्टर की फीस 59,248 है, जिसको आग्रह के बाद इसको हर महीने की किश्तों में देने की सुविधा दी है। इस महीने की फीस गुरविंदर सिंह चड्ढा फाउंडेशन ने यूनिवर्सिटी को ट्रांसफर कर दी है।
अगर आप लोग भी फॉउंडेशन से जुड़ना चाहते है तो आप निम्न बैंक खाते में सहयोग राशि दे सकते है
Name: Gurvinder Singh Chadha Foundation
Account Number: 50200060599981
Bank: HDFC, Haldwani
IFSC: HDFC0000458