उत्तराखण्ड
उत्तरायणी मेले तैयारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी समिति के अधिकारियों को निर्देश,,
बागेश्वर
उत्तरायणी मेले तैयारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी समिति के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सौपे गए कार्यो को दो दिन के अंदर पूर्ण करें। उन्होंने कहा मेले में सफाई, शौचालय, स्नान घाट, अलाव के साथ ही सुचारू विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले के दौरान आवश्यक वस्तुओं गैस, डीजल, पेट्रोल आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखेंगे, इसमें किसी प्रकार की कोई ढिलाई न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तरायणी मेले में भव्य सरयू आरती के साथ ही लेजर शो का आयोजन प्रथम बार किया जाएगा, इसके साथ ही 15 जनवरी को सुप्रसिद्ध पंजाबी व हिन्दी गायक जस्सी गिल व बबल राय की मेगा स्टार नाइट आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताएं भी इंडोर स्टेडियम खेल विभाग में आयोजित होगी, जिसका शुभारंभ भी मुख्य अतिथि करेंगे। उन्होंने कहा कि मंच निर्माण समय से पूर्ण किया जाए तथा सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने प्रदर्शनी व स्टॉलों को सुन्दर बनाने के साथ ही एकरूपता बनाए रखने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि नगर में प्रवेश करने वाले सडकों पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे,जो सुन्दर व एक जैसे होंगे इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने मेले के दौरान मेला स्थल एवं शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था रखने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में यातायात सुचारू रहें इस हेतु ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेंगी तथा सरयू पैदल पुल आवागमन के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा,पुलिस इसमें विशेष नजर बनाए रखेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वार्म, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0 चन्द्रा, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, अधि0अभि0 जनसंस्थान सीएस देवड़ी, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, जल निगम वीके रवि, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल समेत अनेक अधिकारी आदि मौजूद थे।
[masterslider id="1"]