Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने खनन प्रभावित ग्रामों व क्षेत्रों में 18 कार्यो हेतु 1 करोड, 38 लाख, 51 हजार की धनराशि की स्वीकृत ।

बागेश्वर जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने खनन प्रभावित ग्रामों व क्षेत्रों में 18 कार्यो हेतु 1 करोड, 38 लाख, 51 हजार की धनराशि की स्वीकृत की। उन्होंने उच्च प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यो के और प्रस्ताव देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दियें, ताकि खनिज न्यास से धनराशि उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने जल संस्थान को काण्ड़ा चिकित्सालय व तहसील में पेयजल प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दियें।
विधायक कपकोट ने मुख्य कृषि अधिकारी एवं उद्यान अधिकारी को खनिज क्षेत्रों हेतु पॉलीहाउस व पॉवर बिडर के प्रस्ताव के साथ ही रीमा शिव मंदिर के पास हैंडपंप, कपकोट केदारेश्वर मैदान, दोफाड व काण्डा में ओपन जिम के साथ ही बीसी जोशी स्टेडियम में बैडमिंटन कोड का प्रस्ताव बनाने के निर्देश खेल अधिकारी व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उद्यमस्थल को जाने वाले सड़क मार्ग व रीमा एएनएम सेंटर का मरम्मत प्रस्ताव बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें। बैठक में तहसील कार्यालय कपकोट के मीटिंग हॉल व कार्यालय के सुधारीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य 14.79 लाख, ग्राम सैंज देसवलिया में हैंडपंप हेतु 7.23, ग्राम असों में सोलर एनर्जी हैंड पंप स्थापित करने हेतु 11.83, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र काफलीगैर में पेयजल व्यवस्था हेतु सोलर एनर्जी बेस्ड़ हैंडपंप, 11.96, विकास खंड कपकोट के ग्राम गैरखेत के सरयू नदी में बाढ सुरक्षा योजना 20.00 इसी तरह 29 विद्यालयों में एलईडी स्थापना हेतु 7.68 लाख, विकास खंड गरूड़ के ग्राम पंचायत पाये के बालिका इंटर कॉलेज में संपर्क मार्ग हेतु 4.99,मेलाडुगरी मुख्य सड़क मार्ग से कोर्टफुलवाडी की ओर पैदल ट्रैकिंग सीसी मार्ग 4.98, विकास खंड कपकोट में सरस्वती शिशु मंदिर कुरोली दियाली में सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु 03.00, विकास खंड बागेश्वर के जत्थाकोट में दो खडण्जा निर्माण हेतु 3.98 लाख के साथ ही राजकीय जूनियर हाईस्कूल करूली में मरम्मत कार्य 08.10, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नैणी में वृहद मरम्मत कार्य 6.96, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढुंगापाटली वृहद मरम्मत कार्य 8.20, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला भैरू में वृहद मरम्मत कार्य 7.50, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नायलधपोला में वृहद मरम्मत कार्य 7.20, प्राथमिक विद्यालय किडई में लघु मरम्मत कार्य 2.06, प्राथमिक विद्यालय दियाली कुरौली छत मरम्मत कार्य 8.05 लाख स्वीकृति के साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दियें कि वे इन सभी विद्यालय मरम्मत कार्यो का स्वंय निरीक्षण कर आंख्या प्रस्तुत करेंगे। ग्राम प्रधान बाफिलागांव ने बाफिलागांव में खनन पट्टा धारकों द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किये जाने की शिकायत करते हुए गांव के आने-जाने के रास्ते, जल स्रोत, सिंचाई नहर ध्वस्त होने की बात कही, जिस पर जिलाधिकारी ने खान अधिकारी को स्वंय निरीक्षण कर जांच करने के निर्देश दियें। बैठक में विधायक कपकोट सुरेश गढिया, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पांडे, राजकुमार, जल संस्थान डीएस देवडी, पेयजल वीके रवि, सिंचाई योगेश काण्डपाल, जेएस बिष्ट, जिला खान अधिकारी लेघराज, खंड विकास अधिकारी बागेश्वर केडी जोशी, कपकोट केएस रावत, गरूड़ टीएस भाकुनी व ग्राम प्रधान दियाली कुरोली मनोज सिंह भौर्याल, रीमा नरेन्द्र कोहली तथा बाफिलागांव जगदीश सिंह बाफिला आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page