Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी तहसील में सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम का औचक निरीक्षण, 15 लोगों को नोटिस जारी, अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई के संकेत,,

pavneet Singh bindra

हल्द्वानी। :जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार हल्द्वानी तहसील परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने एक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीड राइटर, पैटीशन राइटर, स्टाम्प वेंडर और नोटरी की कार्यप्रणालियों की गहन जांच की गई। कई अनियमितताएं पाई गईं, जैसे अनिवार्य रजिस्टरों का अभाव, स्टाम्प वेंडरों द्वारा डीड राइटिंग व पैटीशन ड्राफ्टिंग, आवेदकों के दस्तावेजों का अनधिकृत उपयोग और नियमों के विरुद्ध आरटीएस आवेदन भरना।इन दोषों के आधार पर उपजिलाधिकारी ने 15 व्यक्तियों को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किए हैं। अनधिकृत गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने और लाइसेंस निरस्तीकरण जैसी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।तहसील परिसर में पारदर्शिता और विधिसम्मतता सुनिश्चित करने हेतु समर्पित टीम भी गठित की गई है, जो नियमित रूप से निरीक्षण करेगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए किसी भी अवैध गतिविधि को सहन नहीं किया जाएगा।यह कार्रवाई प्रशासनिक अनुशासन और सेवा पारदर्शिता स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी तहसील में जांचें और कार्रवाई की जा चुकी हैं, जिससे कार्य प्रणाली में सुधार की उम्मीद है।यह गतिविधि जनता के प्रति सकारात्मक संदेश छोड़ती है कि सरकारी सेवाएं नियमों के अनुरूप और पारदर्शी होंगी, एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page