Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में जन सुविधा शिविरों का सफल आयोजन

हल्द्वानी, .जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को वार्ड 54 स्थित सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण एवं वार्ड 53 के कान्ता बैंक्वेट हॉल में जन सुविधा शिविरों का सफल आयोजन किया गया। शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले, जिनमें नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

शिविरों में विद्युत, पूर्ति, जल संस्थान, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण किया। आधार सेवा के अंतर्गत 82 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए। विद्युत विभाग में बिल न मिलने, लो वोल्टेज एवं तारों की समस्या संबंधी 13 शिकायतें दर्ज हुईं, जिन पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की गई। पूर्ति विभाग में राशन कार्ड सुधार और नए कार्ड से जुड़ी 10 शिकायतें प्राप्त हुईं। नगर निगम से संबंधित 10 शिकायतों में से 7 का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जो स्ट्रीट लाइट मरम्मत संबंधी थीं। जल संस्थान से जलापूर्ति व दबाव संबंधी 2 शिकायतें दर्ज की गईं।

इस अवसर पर वार्ड 53 के पार्षद श्री राजेश पंत, वार्ड 54 के पार्षद श्री हरेंद्र सिंह बिष्ट सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। नागरिकों ने शिविर को उपयोगी बताते हुए प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

जिला प्रशासन ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार, 20 अगस्त को वार्ड 51 एवं 52 के लिए जन सुविधा शिविर का आयोजन जनमिलन केंद्र, हल्द्वानी में किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी समस्याएँ विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page