Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में 12 दिवसीय मोमबत्ती बनाने प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

हल्द्वानी (नैनीताल) – एनआरएलएम नैनीताल के सहयोग से आरसेटी हल्द्वानी द्वारा आयोजित 12 दिवसीय मोमबत्ती बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को आरसेटी कार्यालय में हुआ। मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल, अनामिका, ने प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा सोया, जेल और पैराफिन वैक्स से निर्मित मोमबत्तियों की प्रशंसा करते हुए स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में मिले कौशल और जानकारियों का उपयोग कर यदि बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्तायुक्त और रचनात्मक उत्पाद बनाए जाएंगे तो इससे आय सृजन में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर नैनीताल जनपद के अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार बाजपेई ने भी सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी और स्वयं सहायता समूह व बैंक वित्त के माध्यम से स्वरोजगार शुरू करने की सलाह दी।

आरसेटी के निदेशक अतुल कुमार पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि संस्थान अगले दो वर्षों तक प्रशिक्षणार्थियों का फॉलोअप करेगा और स्वरोजगार में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता प्रदान करेगा। भावना जोशी और हेम कृष्ण सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में भीमताल विकासखंड से पीआरपी शकुंतला नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने की एक महत्वपूर्ण पहल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page