Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत नैनीताल पुलिस की सफलता,,

एसओजी और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार, 1133 ग्राम चरस बरामद

पवनीत सिंह बिंद्रा हल्द्वानी

हल्द्वानी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत नैनीताल जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल तथा क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा और प्रभारी एसओजी राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार शाम कालटैक्स नहर कवरिंग रोड, राजू सर्विस सेंटर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी में दो तस्करों को 1133 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा।पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सोनू साहू पुत्र रमेश चन्द्र साहू निवासी साहू धर्मशाला, इन्द्रानगर बनभूलपुरा और कैलाश चन्द्र पुत्र राजू राम निवासी पिनरा छोटा कैलाश, भीमताल के रूप में हुई है। जांच में सोनू साहू से 607 ग्राम चरस तथा कैलाश चन्द्र से 526 ग्राम चरस बरामद हुई।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मु.अ.सं. 145/25 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।पुलिस टीमउप निरीक्षक रबिन्द्र राणाकांस्टेबल योगेश कुमारकांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह (एसओजी)कांस्टेबल सन्तोष बिष्ट (एसओजी)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम को 1500 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page