उत्तराखण्ड
कोटाबाग में उपजिलाधिकारी ने चौपाल लगाई, निर्विवाद उत्तराधिकार के 10 मामले निस्तारित,,
कोटाबाग, 24 नवंबर 2025: उपजिलाधिकारी कालाढूंगी बिपिन चंद्र पंत ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील क्षेत्र के लंबित राजस्व मामलों के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण हेतु कोटाबाग क्षेत्र में सोमवार को दो चौपाल आयोजित की। उन्होंने ग्राम मुसाबंगर एवं चांदपुर में ग्रामीणों को निर्विवाद उत्तराधिकार से जुड़ी प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, सत्यापन प्रणाली एवं निस्तारण समय सीमा की विस्तृत जानकारी दी।उपजिलाधिकारी ने लेखपालों को उत्तराधिकार प्रकरणों की समयबद्ध एवं तथ्यपरक रिपोर्ट प्रस्तुत करने, अनावश्यक विलंब न करने, परिवार की सहमति और स्थलीय सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौके पर निर्विवाद उत्तराधिकार के 10 मामले निस्तारित किए गए और पख 11 (क) भरने के आदेश जारी किए गए।इसके बाद, उपजिलाधिकारी ने ZALR Act की धारा 176 के तहत कुर्रे बंटवारे संबंधी प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने भूखंड, सीमा, हिस्सेदारी और विवाद बिंदुओं का प्रत्यक्ष परीक्षण कर राजस्व टीम को स्पष्ट, निष्पक्ष और पारदर्शी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।निरीक्षण में राजस्व उपनिरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल, हिमांशी आर्या, मनोज उप्रेती, रीडर अमरपाल सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशासन जनहित में सरल, शीघ्र और न्यायसंगत समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है

















