उत्तराखण्ड
राज्यपाल Lt Gen गुरमीत सिंह से भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण पर लौटे विद्यार्थियों ने की मुलाकात,,
देहरादून,,लोक भवन में आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण पर गए छात्र-छात्राओं की मुलाकात हुई। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत हुए इस शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान, उच्च शैक्षिक एवं तकनीकी संस्थान और ऐतिहासिक स्थल देखे।विद्यार्थियों ने राज्यपाल से अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस भ्रमण से उन्हें न केवल शैक्षिक ज्ञान प्राप्त हुआ बल्कि अन्य राज्यों की सांस्कृतिक विविधता, खान-पान व परिधान से भी परिचय मिला।राज्यपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शैक्षिक यात्रा ने उनमें आत्मविश्वास और सकारात्मक बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि देश की विविधता को प्रत्यक्ष रूप में देखना और समझना एक प्रेरणादायक अनुभव है, जो सभी को एकता का संदेश देता है।उन्होंने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने, संकल्पबद्ध रहने और कठोर परिश्रम करने का आह्वान किया। राज्यपाल ने कहा कि बिना मेहनत के सफलता संभव नहीं है और वे सभी भावी नेतृत्वकर्ता हैं जो अपने सहपाठियों के लिए प्रेरणा बनें।राज्यपाल ने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने अनुभव लिखें और साझा करें तथा अपने जीवन के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें। इस प्रेरणादायक शैक्षिक भ्रमण को सफलतापूर्वक पूरा करने पर राज्यपाल ने सभी छात्रों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।










