Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने किया रामलीला का भावपूर्ण मंचनराम जन्म से वनवास तक के प्रसंगों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध,

हल्द्वानी, 29 सितंबर।
राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में सोमवार को आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में एमबीबीएस छात्रों ने रामलीला का जीवंत मंचन कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।कार्यक्रम में ‘राम जन्म’, ‘सीता स्वयंवर’, ‘राम वनवास’, ‘सीता हरण’, ‘हनुमान–राम विलाप’, ‘राम सेतु’ और ‘लक्ष्मण शक्ति’ जैसे प्रमुख प्रसंगों का सटीक प्रस्तुतीकरण किया गया। छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा और संवाद अभिनय के माध्यम से भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, जनक, रावण और अन्य पात्रों को सजीव कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रस्तुति की सराहना की।कॉलेज ऑडिटोरियम में हुए इस आयोजन में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।समापन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी. एस. तितयाल ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रामलीला जैसे आयोजन भारतीय जीवन मूल्यों और आदर्शों को सजीव बनाए रखते हैं।रामलीला में शिव के रूप में मनीष नौटियाल, पार्वती के रूप में गीतिका अग्रवाल, दशरथ के रूप में विवेक, राम के रूप में आदित्य वर्मा, सीता के रूप में प्रीति थापा, जनक के रूप में रविंद्र, रावण के रूप में विपुल और हनुमान के रूप में संतोष ने दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में छात्र सांस्कृतिक समिति और आयोजन समिति के साथ कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। संचालन भी छात्रों ने स्वयं किया, जिससे उनकी संगठन क्षमता और नेतृत्व कौशल झलकता रहा।कल 30 सितंबर को कॉलेज के खेल मैदान में ‘हनुमान संजीवनी’, ‘रावण मृत्यु’ और ‘राम दरबार’ की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद गरबा नृत्य और डाडिया का आयोजन भी होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page