Connect with us

उत्तराखण्ड

खुले में कुट्टू का आटा बेचा तो होगी कड़ी कार्रवाई,

हल्द्वानी,,। आगामी नवरात्रि पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हल्द्वानी के कार्यालय में व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापार मंडल की ओर से श्री अमित शर्मा, श्री विपिन गुप्ता, श्री हितेंद्र भसीन, श्री मनोज जायसवाल, श्री राजकुमार आनंद, श्री पुनीत कुमार और श्री विमल चंद्र सहित प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे।खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रभारी अभिहित अधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह द्वारा व्यापारियों को निर्देश दिए गए कि कुट्टू के आटे व अन्य व्रत सामाग्री की बिक्री केवल सीलबंद पैकेट में की जाए। खुले में बिक्री या मिलावट पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी खाद्य सामग्री के क्रय-विक्रय का रिकॉर्ड रखें तथा पक्का बिल जारी करें। अधिकारियों ने त्योहार के दौरान स्वच्छता व गुणवत्ता बनाए रखने का भी आह्वान किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page