Connect with us

उत्तराखण्ड

हलद्वानी में ए टी एस से वाहनों के परीक्षण शुरू ,,

हलद्वानी,,, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा ए टी एस ऑटो टेस्टिंग स्टेशन,,हल्द्वानी में वाहनों की फिटनेस के लिए सेंटर बनाए गए जिसमे वाहन के चार चरण में वाहनों की तकनीकी परीक्षण से वाहनों की फिटनेस की जाती पहला चरण (बीम हेड लाइट) दूसरा (स्पीड गवर्नर) तीसरा (ब्रेक ),चौथा ,(पॉल्यूशन ), परीक्षण केंद्र के मैनेजर अनुज सिंह ने बताया कि ये सब आधुनिक मशीनों से ही वाहनों की फिटनेस की जाती है जो भी परीक्षण होगा वो इन आधुनिक मशीनों से गुजरना होगा अगर किसी भी वाहन में मशीनों द्वारा अनफिट पाया जाता है तो उन वाहनों में जो फॉल्ट आयेगा तो वाहन स्वामी उसे ठीक कर ,दुबारा इन आधुनिक मशीनों में परीक्षण किया जायेगा अभी तक इसमें कई वाहनों की फिटनेस की जा चुकी है उन्होंने कहा कि शुरू में थोड़ी सी दिक्कत समाने आई थी लेकिन अब मैंडेटरी रूटीन चेकअप किया जा रहा है फिलहाल सभी वाहनों की फिटनेस की जा रही है उन्होने वाहन स्वामियों से अपील की कि वह अपने वाहनों को ए टी एस सेंटर लाए और सीधा संपर्क करें एजेंट से बचे ,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page