Connect with us

Uncategorized

टी0बी0 100 अभियान के तहत विशेष सहयोग करने वाले स्टाफ को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी ,,वर्ल्ड टी0बी0 डे के उपलक्ष्य पर होटल कुमाऊँ के हल्द्वानी में कर्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे श्रीमती बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, डॉ रजत भट्ट अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ राजेश ढकरियाल, डॉ हिमांशु कांडपाल द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम टी0बी0 100 अभियान मैं विशेष सहयोग करने वाले स्टाफ को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया जिसमे नर्सिंग ऑफिसर कुमारी गीता, तनुजा, मनीषा, लता, कृष्ना सति, प्रियंका टम्टा, साक्षी आर्या, मीरा महेरा, ज्योति आर्या कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से धारी से रेखा, रामनगर से संजय पंत, भीमताल से पूजा भट्ट, रामगढ़ से रिया ढोण्डियाल, कोटाबाग से अंजली, बेतालघाट से तनुजा नेगी, ओखलकांडा से ममता आर्या । टी0बी0 विजेता के रूप पर प्रिया कुमारी, ज्योति बिष्ट को विशेष रूप से समानित किया गया । जनपद मे टी0बी0 मुक्त पंचायत के लिये ग्राम प्रधानों को समानित किया गया जिसमे ब्लाक धारी से 14, रामगढ़ से 18 ओखलकांडा से 19 हलद्वनी से 3 ,बेतालघाट से 18 भीमताल से 26 कोटाबाग से 21 रामनगर से 6 शामिल रहे।
डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा जनपद मे चलाये गये टी0बी0 100 अभियान के सफल संचालन के लिये अभियान से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों की तारिफ की गई व अपील की गई कि अधिक से अधिक लोग अपनी लक्षणों के आधार पर स्क्रीनिंग अवश्य कराये अपने आस पास के लोगों को भी अवश्य बताये टी0बी0 के दवा लेने से 99 प्रतिशत टी0बी0 का इलाज हो जाता है ।
श्रीमती बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा टी0बी0 100 अभियान के सफल संचालन के लिये स्वास्थ्य विभाग का। आभार प्रकट किया गया साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अभियानों के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ जनपद के लोगो को लगातार मिल रहा हैं।
कार्यक्रम पर डॉ कुलदीप मर्तोलिया, डॉ हेमंत मर्तोलिया, डॉ दिनेश पनेरू, मदन मेहरा, पारस सहा , सरयू नंदन, पंकज तिवारी, अजय भट्ट, देवेंद्र बिष्ट, दीपक कांडपाल, बच्चन कालाकोटी, हेम जलाल, ललित , कमल बचखेती, कुबेर, आनन्द खंडूरी, दीवन बिष्ट, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मदन महेरा जिला कर्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया गया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जनपद नैनीताल

Ad

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page