Connect with us

उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल ने किया भव्य परेड आयोजन और मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी,,

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी0सी0 (IPS) ने दिनांक 21 नवंबर 2025 को पुलिस लाइन नैनीताल में जवानों की ड्रिल, शारीरिक दक्षता एवं हथियार संचालन का निरीक्षण करते हुए भव्य परेड का आयोजन किया। इसके पश्चात पुलिस लाइन सभागार में नैनीताल पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना, शाखा एवं चौकी प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।गोष्टि में एसएसपी ने अपराधों पर अंकुश लगाने, ग्राउंड जीरो पर बेहतर पुलिसिंग करने, और कर्मचारियों के वेतन व वेलफेयर का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी थाना एवं चौकी प्रभारी वीकेंड में ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालेंगे और स्कूलों के खुलने-बंद होने के समय चीता मोबाइल प्रभावी रूप से लगाएंगे ताकि छात्रों की सुरक्षा पूर्ण रहे। इस अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 25 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।मासिक अपराध समीक्षा में एसएसपी ने कानून व्यवस्था की सख्ती से मॉनिटरिंग करने, नशा तस्करों और गुंडा प्रवृत्ति तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। अपराध नियंत्रण और बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए प्रभावी डाइवर्जन, स्टॉपेज प्वाइंट और पार्किंग एरिया पर विशेष फोकस करने को कहा गया।गोष्टि में एसपी क्राइम/यातायात, एसपी हल्द्वानी, एसपी संचार, सीओ हल्द्वानी, सीओ रामनगर, सीओ नैनीताल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित सभी थाना, चौकी, शाखा व यातायात प्रभारी उपस्थित रहे।यह मासिक समीक्षा और परेड नैनीताल जिले में बेहतर पुलिसिंग, अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page